नयी दिल्ली 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) प्रीमियर फुटबाल लीग में मंगलवार को अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब को 3-0 से हराया।
आज यहां खेले गये मुकाबले में खराब फार्म में चल रही वायुसेना की जीत का हीरो सौरभ साधुखान ने तीन गोल दागकर गढ़वाल की उम्मीद पर पानी फेर दिया। सभी गोलों में रक्षापंक्ति के खिलाड़ी आशिक रहमान के रक्षण भेदी पास का योगदान रहा। इस जीत के साथ वायुसेना ने सात मैचों में आठ अंक हो गये है। गढ़वाल के छह मैचों में 10 अंक है।