शारजाह 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कप्तान कैथरीन ब्राइस (33) और सेरा ब्राइस (27) की पारियों की बदौलत स्कॉटलैंड ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां स्काॅटलैंड टाॅस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने संघर्षपूर्ण शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 38 रन जोड़े। नेट सायवर ब्रंट ने सस्किया हॉर्ली (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सेरा ब्राइस के साथ पारी को संभाला। आठवें ओवर में सोफी एकल्सटन ने सेरा ब्राइस (27) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। एयलसा लिस्टर (11), लॉरना जैक (शून्य), डार्सी कार्टर (तीन) रन बनाकर आउट हुई। कैथरीन ब्राइस ने 38 गेंदों में 33 रनों की जुझारू पारी खेली। मेगन मैककॉल (10) और कैथरीन फ्रेजर (छह) रन बनाकर नाबाद रही। स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 109 का स्कोर खड़ा किया।