चेन्नई, 05 सितम्बर (कड़वा सत्य) अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शिकागो में नेटवर्किंग कंपनी ट्रिलैंट के साथ राज्य में विकास और वैश्विक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए दो हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में श्री स्टालिन ने कहा कि उन्होंने राज्य में अपने उत्पादन का विस्तार करने के लिए वैश्विक फुटवियर ब्रांड ‘नाइकी’ के साथ बातचीत की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए पाइपलाइन बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवा कंपनी ‘ऑप्टम’ के साथ भी बातचीत की और इस कंपनी से आग्रह किया है कि वह त्रिची तथा मदुरै में निवेश करें, जिससे यहां के लोगों के लिये रोजगार के अवसर खुलें।
उन्होंने एक्स में लिखा “ तमिलनाडु में एक विनिर्माण इकाई और साथ ही उनके विकास तथा वैश्विक सहायता केंद्र की स्थापना के लिए ट्रिलैंट के साथ दो हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन हासिल किया। इस मूल्यवान साझेदारी के लिए ट्रिलिएंट को धन्यवाद!”
श्री स्टालिन ने कहा “ नाइकी के साथ फुटवियर उत्पादन के विस्तार और चेन्नई में उत्पाद निर्माण, डिजाइन केंद्र की संभावनाओं पर बातचीत हुई।”
श्री स्टालिन, 2030 तक तमिलनाडु को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं और वह इसी उद्देश्य को लेकर 27 अगस्त को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को की अपनी यात्रा का पहला चरण पूरा किया और मंगलवार रात शिकागो पहुंचे।
शिकागो यात्रा के दौरान श्री स्टालिन प्रमुख निवेशकों, व्यापारियों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित प्रमुख फर्मों के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। वह तमिल प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में तमिलनाडु सरकार ने आठ कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिससे 1,300 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा और 4,600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु में श्री स्टालिन के नेतृत्व में सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस प्रयास के तहत मुख्यमंत्री औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
श्री स्टालिन ने सैन फ्रांसिस्को में निवेशकों के सम्मेलन के दौरान छह प्रमुख वैश्विक कंपनियों नोकिया, पेपाल, एल्टेटे इंजीनियरिंग सिस्टम्स, माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी, इनफिनक्स हेल्थकेयर और एप्लाइड मैटेरियल्स के साथ 900 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इससे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में 4,100 नौकरियां के अवसर खुलेंगे।
उसके बाद, उन्होंने एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें तमिलनाडु में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इसी दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अनुसंधान प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए गूगल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इसके अलावा, सैन फ्रांसिस्को में चेंगलपट्टू जिले में एक नया इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन कारखाना स्थापित करने के लिए ओहमियम के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें 400 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इस निवेश से करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
श्री स्टालिन ने बुधवार को चेन्नई में अपनी फैसिलिटी स्थापित करने के लिए दो फॉर्च्यून 500 कंपनियों ईटन और एश्योरेंट इंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।
,
कड़वा सत्य