नयी दिल्ली 02 फरवारी (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार के आम आदमी पार्टी (आप) जोरदार हमला बोला है और कहा कि आप ने जैसे युमना को मैली की है, उसी तरह से शिक्षा में रिश्वतखोरी और संगठित भ्रष्टाचार किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रविवार को देर शाम पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आप के उम्मीदवार सही पहलवान पर विद्यालयों में रोबोटिक्स पढ़ाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप ने जैसे यमुना को मैली की, वैसे ही जहां शिक्षा के नाम पर रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, “जो अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते थे, वो कट्टर बेइमान निकले।”