नयी दिल्ली 11 जून (कड़वा सत्य) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन’ की शुरुआत की है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस तरह उसने एमएसएमई लोन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी शुरुआत करते हुए 45 मिनट के भीतर ऋण की मंजूरी को संभव बनाया है और एक बार फिर एक नया मानक स्थापित किया है। एमएसएमई अग्रिमों को अगले पांच वर्षों में बैंक की वृद्धि और लाभप्रदता के लिए केंद्र बिंदु के रूप में पहचाना गया है और यह उत्पाद एसएमई को 45 मिनट तक के एंड-टू-एंड टर्नअराउंड समय के साथ लोन की मंजूरी प्रदान करता है। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई है और इसे डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग माना जा रहा है।