नयी दिल्ली 03 फरवरी (कड़वा सत्य) सावर्जनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2023 की तिमाही में 9164 करोड़ रुपये का एकल लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 14205 करोड़ रुपये की तुलना में 35 प्रतिशत कम है।
बैंक ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल एकल आय 118193 करोड़ रुपये रही है जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में यह 98084 करोड़ रुपये रही थी। ब्याज आय में बढोतरी दर्ज की गयी है और यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 86616 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर 2023 की तिमाही में बढ़कर 106734 करोड़ रुपये हो गयी है।