सिडनी 06 फरवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी के साथ वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
स्टोइनिस को चोटिल कैमरून ग्रीन की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया था। उनके इस फैसले से वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को कहा कि स्टोइनिस टी2-0 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनका यह कदम टी-20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया गया है।