मेड्रिड 28 मार्च (कड़वा सत्य) स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को राजधानी मेड्रिड से देश के दक्षिण -पश्चिमी इलाके की ओर लेकर उड़े विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद वापस लौटाया गया।
न्यूज एजेंसी यूरोपा ने स्पेन सरकार के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि श्री सांचेज ईस्टर की छुट्टियों में परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए फाल्कन एयरक्राफ्ट से डेनाना नेशनल पार्क के लिए निकले थे।
सरकारी सूत्रों की ओर से मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी महसूस की गयी जिसके बाद विमान को कम्युनिटी ऑफ मेड्रिड में टोरेजॉन हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। यहां से प्रधानमंत्री को आगे की यात्रा पर ले जाने के लिए पहले से ही एक विमान तैयार खड़ा था।
, संतोष
कड़वा सत्य/स्पूतनिक