गेल्सेंकिर्चेन, 21 जून (कड़वा सत्य) यूरो कप में स्पेन की टीम इटली 1-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंची गई है। वहीं सर्बिया और स्लोवेनिया तथा स्विटरजलैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुये मुकाबले 1-1 से ड्रा रहे।
ग्रुप बी के मुकाबले में इटली को 55वें मिनट में रिकार्डो कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल के कारण स्पेन की टीम से 1-0 से हरा का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही स्पेन की टीम राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है। स्पेन को यह जीत दूसरे हाफ में रिकार्डो कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल की बदौलत मिली।