मैड्रिड, 28 अगस्त (कड़वा सत्य) स्पेन मंकी पॉक्स प्रकोप से निजात दिलाने के लिए मध्य अफ्रीकी देशों को अपने चिकित्सा भंडार से 20 प्रतिशत मंकीपॉक्स टीकों की आपूर्ति करेगा।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य अफ्रीकी देशों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंकी पॉक्स प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए उस क्षेत्र में कार्य करना आवश्यक है। पीड़ित देशों की मदद करने के लिये स्पेन ने यूरोपीय आयोग को अपने वैक्सीन स्टॉक का 20 प्रतिशत टीके देने के बारे में जानकारी दी है और साथ ही उनसे आग्रह किया है कि वह अपने सदस्यीय देशों को, जो मंकीपॉक्स संक्रमण से पीड़ित नहीं हैं या मामूली रूप से पीड़ित हैं, उन्हें मध्य अफ्रीकी देशों की वर्तमान स्थिति से निजात पाने के लिए अपने-अपने चिकित्सा भंडार से वैक्सीन के 20 प्रतिशत टीकों को भेजने की अनुमति दें।