न्यूयॉर्क 03 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेरिका में निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने बुधवार को 20 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया इनमें से 13 डायरेक्ट-टू-सेल क्षमताओं वाले हैं।
स्पेसएक्स के अनुसार तकनीकी समस्याओं के कारण दो घंटे की देरी के बाद फ्लोरिडा के कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से सुबह 4:55 बजे फाल्कन 9 रॉकेट पर उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया।
प्रक्षेपण के तुरंत बाद स्पेसएक्स का रॉकेट फाल्कन 9 प्रथम-चरण बूस्टर वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात एक ड्रोनशिप पर उतरा।
स्पेसएक्स मिशन विवरण के अनुसार आज का प्रक्षेपण इस विशेष बूस्टर के लिए 16वां प्रक्षेपण और लैंडिंग था।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ