कुशीनगर, 20 दिसंबर (कड़वा सत्य) अर्जुन (120) के तूफानी शतक की मदद से स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने 17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स को 154 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर में खेले गए मुकाबले में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 332 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सलामी बल्लेबाज अर्जुन (120) की अगुवाई में बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया। उन्होने 45 गेंदों की पारी में आठ चौके व 13 छक्के लगाये। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 178 रन पर आल आउट हो गये। टीम मात्र तीन रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। हालांकि सलामी बल्लेबाज हिमांशु सिंह ने 38 रन बनाए।