नई दिल्ली, 10 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विस्तार करने के उद्देश्य से एक बड़े कदम के तहत, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के केशवपुरम में पहुंचीं और भाजपा सदस्यता अभियान में शिरकत की।
श्रीमती ईरानी के साथ सांसद प्रवीन खंडेलवाल भी उपस्थित थे। यह दौरा भाजपा के सदस्यता अभियान का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर समर्थकों को पार्टी में शामिल करना और पार्टी के आधार को व्यापक बनाना है।