नई दिल्ली, 13 अगस्त (कड़वा सत्य) स्वतंत्रता दिवस पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर उत्साहित कबड्डी स्टार असलम इनामदार ने कहा कि कबड्डी भारत का खेल है और स्वतंत्रता दिवस के दिन इस खेल को तवज्जो मिलना बहुत बड़ी बात होगी।
असलम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के सबसे कीमती खिलाड़ी रहे हैं। पुणेरी पल्टन के कप्तान असलम इनामदार ने पिछले सीजन में अपनी टीम को पहली बार पीकेएल खिताब दिलाया था। गत चैंपियन ने एक बार फिर अपनी विजयी टीम पर भरोसा दिखाया है और सीजन 11 के लिए 12 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है।