नयी दिल्ली 14 अगस्त (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तटरक्षक बल के तीन कर्मियों को राष्ट्रपति के पदकों से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
तटरक्षक बल के प्रवक्ता के अनुसार महानिरीक्षक डोनी माइकल को उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक, डिप्टी कमांडेंट आकिल पठान को तटरक्षक पदक (वीरता ), उप महानिरीक्षक बालाकृष्णन मुरुगन तथा गिरिश कुमार वर्मा, प्रधान अधिकारी को उल्लेखनीय सेवा के लिए तटरक्षक पदक से सम्मानित किया जायेगा।