नयी दिल्ली 11 अगस्त (कड़वा सत्य) राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने स्वतंत्रता संग् के क्रांतिकारी आंदोलन के एक पक्ष को कम करके आंकने को लेकर खेद प्रकट करते हुए इतिहास के गुमनाम पक्ष को भी उजागर करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है।
श्री हरिवंश ने यहां स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह द्वारा लिखित ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने ‘लेसर नोन हीरोज’ पर लेखनी उठाने के लिए डॉ. सिंह की प्रशंसा की और इस बात पर खेद प्रकट किया कि स्वतंत्रता संघर्ष के क्रांतिकारी आंदोलन के एक पक्ष को कम कर आंका गया है।