नयी दिल्ली, 07 सितंबर (कड़वा सत्य) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने अपने मंत्रालय और ऑनलाइन रेस्त्रां प्लेटफार्म स्विगी के बीच कौशल विकास कार्यक्रम के समझौते की शनिवार को घोषणा की।
मंत्रालय ने विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप यह पहल शुरू की है। समझौते के तहत रेस्त्रां में तैयार और पैक भोजन की ऑनलाइन बुकिंग और डिलिवरी करने वाले स्विगी के नेटवर्क के अंतर्गत कौशल विकास और रोजगार के अवसरों की पेशकश के लिए ‘स्विगी कौशल’ पहल शुरू की गयी है।