नयी दिल्ली 17 सितंबर (कड़वा सत्य) ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक नई पहल है, जिसके माध्यम से रेस्टोरेंट ऑनबोर्डिंग को गति देते हुए डिलीवरी पार्टनर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रोजेक्ट नेक्स्ट स्विगी की व्यापक पहल स्विगी स्किल्स का हिस्सा है। स्विगी स्किल्स के तहत इसकी वैल्यू चेन में स्किलिंग, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।