हेलसिंकी, 27 जनवरी (कड़वा सत्य) स्वीडिश अभियोजन प्राधिकरण ने लातविया और स्वीडिश द्वीप गोटलैंड को जोड़ने वाले पानी के नीचे फाइबर ऑप्टिक केबल को नुकसान पहुंचाने के संदेह में एक जहाज को जब्त कर लिया है। रविवार देर रात जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
प्राधिकरण ने कहा कि संदिग्ध गंभीर तोड़फोड़ की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि इसने जहाज का नाम या राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया।
स्वीडिश अखबार ‘एक्सप्रेसन’ के अनुसार, जहाज तेल टैंकर वेज़ेन है, जो माल्टा में पंजीकृत है और रूस से चल रहा है। समुद्री विश्लेषण प्रदाता मरीन ट्रैफिक ने पुष्टि की है कि जहाज वर्तमान में दक्षिणपूर्वी स्वीडन में कार्लस्क्रोना पर लंगर डाले हुए है।
सैनी
कड़वा सत्य/शिन्हुआ