संयुक्त राष्ट्र, 17 जुलाई (कड़वा सत्य/स्पूतनिक) हंगरी ने यूरोपीय संघ (ईयू) से यूक्रेन के साथ संपर्क बनाए रखते हुए रूस के साथ संचार के चैनलों को फिर से खोलने का आग्रह किया है।
हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्ताे ने रूसी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को यह जानकारी दी है।
श्री सिज्जार्ताे ने बेल्जियम और रूस के बीच बातचीत के लिए आवश्यक दृष्टिकोण के बारे में जिक्र करते हुए कहा,“राजनयिक चैनलों को वैधता वापस देने, संचार के चैनलों को फिर से खोलकर शांति की को वापस देने और रूस के साथ संचार के चैनलों को फिर से खोलने के लिए यूक्रेन के साथ उच्च स्तर का संपर्क बनाए रखने पर एक रणनीति बनाई जा रही है।”
,
कड़वा सत्य/स्पूतनिक