नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जितना ध्यान रोज खुद पर हमले की कहानी गढ़ने, चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाने में लगाते हैं, अगर उतना ध्यान अपने प्रत्याशियों के प्रचार में लगा दें, तो शायद एक- दो सीट जीत पायें।श्री सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि नरेला, ग्रटेर कैलाश, नयी दिल्ली और ना जाने कहां- कहां खुद पर हमले का आरोप गढ़ चुके श्री केजरीवाल ने हरि नगर में हमले का आरोप लगा दिया, जो पूरी तरह झूठा है।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि भाजपा और अन्य विरोधियों पर हमले का आरोप लगाने वाले श्री केजरीवाल यह भी भूल गये कि हरि नगर में तो उनके विरोधी पार्टी के भीतर बैठे हैं और उनकी पार्टी में यहां जबरदस्त बगावत है। उन्होंने कहा कि हरि नगर से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिललों बगावत कर श्री केजरीवाल के द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रही हैं।