नयी दिल्ली, 16 अगस्त (कड़वा सत्य) केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि हमारे पैरा एथलीटों में बाधाओं को दूर करने और चुनौतियों को पार पाने की पूरी क्षमता है।
डा. मांडविया ने आज यहां भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा भारतीय पैरालंपिक टीम के लिए आयोजित भव्य विदाई समारोह यह बात कही।
उन्होंने कहा, “हमारे पैरा एथलीटों में बाधाओं को दूर करने और चुनौतियों को अवसरों में बदलने की उल्लेखनीय क्षमता है। एथलीटों ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 की तैयारी में उल्लेखनीय दृढ़ संकल्प और शक्ति दिखाई है। कई एथलीटों को खेलो इंडिया पहल से फायदा हुआ है और वहां से बड़ी संख्या में एथलीट पेरिस पैरालिंपिक में जा रहे। सरकार उन्हें उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि वे हमारे देश को सम्मान दिलाएंगे। हम उन्हें वैश्विक मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
खेल मंत्री ने कहा कि भाला फेंक चैंपियन सुमित और गोला फेंक एथलीट भाग्यश्री जाधव उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी।
इस अवसर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने टोक्यो 2020 खेलों में हमें गौरवान्वित किया, अब पेरिस 2024 खेलों का समय है। हमारे एथलीट समाज के नायक हैं और पदक जीते या न जीतें इसके बावजूद भी वे विजेता हैं। सरकार ने हमारे खिलाड़ियों की मदद करने के लिए हर संभव मदद की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में पैरा खेलों को अन्य खेलों के बराबर माना जाता है।”
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र ने कहा, “हमें अपने एथलीटों पर बेहद गर्व है, खिलाड़ियों ने अटूट समर्पण और जुनून के साथ प्रशिक्षण लिया है। पेरिस में खेल के महाकुंभ में खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं। पैरालिंपिक तक का उनका सफर उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि वे देश को गौरवान्वित करेंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और आश्वस्त हैं कि वे अपने प्रदर्शन से लाखों लोगों को प्रेरित करेंगे।”
उन्होंने कहा, “पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों से 25 से अधिक पदक की उम्मीद है। मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं और मैंने भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों को करीब से देखा है। मुझे उन से काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हम अगर इस लक्ष्य को हासिल कर सकें तो पदक तालिका में शीर्ष 20 में भारत होगा।” इस अवसर पर उन्होंने ‘माचा धूम’ गीत बनाने के लिए संगीत निर्देशकों विवेक-अभिषेक का भी विशेष धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त से शुरु हो रहे पैरालंपिक में इस बार भारत 84 एथलीटों का अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है और भारतीय एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
,
कड़वा सत्य