मुंबई, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामभक्तों के लिये ‘हमारे राम आए हैं’ गाना रिलीज किया गया है।
रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरयिल ‘रामायण’ में श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका अदा करने वाले सितारे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी पर गाना ‘हमारे राम आए हैं’ फिल्माया गया है। तीनों सितारों ने अयोध्या में इस गाने की शूटिंग की। कई दिनों से वे अयोध्या में हैं। अभिषेक ठाकुर निर्मित और अक्षय के अग्रवाल निर्देशित इस गाने को सोनू निगम ने गाया है। अभिषेक ठाकुर ने गाने के बोल लिखे हैं और संगीत निर्देशन किया है।
अरुण गोविल ने रामभक्तों को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडया पर लिखा है, ‘सदियों के संघर्ष और लंबी प्रतीक्षा के बाद मानवता के आदर्श भगवान श्रीराम पुनः अपने भव्य दिव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं।प्रभु की घर वापसी की हार्दिक बधाई, जय सियाराम’।दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए गाना रिलीज होने की जानकारी साझा की है।
प्रेम