मुंबई, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र ने कहा है कि मातृभूमि पर शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए हमें हर धर्म का आदर करना चाहिए।
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पूरा होने के बाद देश में खुशी का माहौल है। बॉलीवुड सितारे भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।धर्मेंद्र ने मंदिर की एक बेहद ही प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा, जय श्री राम’ एकता और भाईचारे का पैगाम। शांति-सुकून, दोस्तों, हमारी मातृभूमि पर शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए हमें हर धर्म का आदर करना चाहिए।
धर्मेन्द्र के पुत्र अभिनेता सनी देओल ने ‘अयोध्या’ से राम मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भव्य मंदिर सजते हुए दिखाया।सनी देओल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एंट्री गेट से लेकर भव्य मंदिर के साज-सजावट तक का पूरा दृश्य फैंस देख सकते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, जय श्रीराम।
हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, दुनिया बड़ी ही बेसब्री के साथ राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उस समय का इंतजार कर रही है, जब वह अपने सही स्थान ‘अयोध्या’ में लौटेंगे। इस उत्साह भरे माहौल में मैं भी यहां पर मौजूद हूं। जब हर शख्स ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहा है, तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
प्रेम