नयी दिल्ली, 15 जून (कड़वा सत्य) केन्द्रीय ग् ीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग् ीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आगामी 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर कहा है कि हमें हर समस्या को गंभीरता से लेना हैं, और इसके लिये अगर किसी योजना की नियम प्रणाली में बदलाव की भी आवश्यकता हो तो, तो जरूरी संशोधन भी किये जायें।
श्री चौहान ने कल शाम ग् ीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आगामी 100 दिनों की कार्य योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी 100 दिनों की कार्य योजना को सशक्त और प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने पर ज़ोर दिया।