नई दिल्ली, 7 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने दावा किया कि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये टीम मानसिक और शारीरिक रुप से पूरी तरह तैयार है और एक इकाई के रुप में दुनिया की किसी भी टीम को हराने की कुव्वत रखती है।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का अनावरण किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि 30 जुलाई और एक अगस्त को आयरलैंड और बेल्जियम से भिड़ने से पहले भारत 29 जुलाई को अर्जेंटीना से भिड़ेगा। टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच दो अगस्त को शक्तिशाली आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।