नयी दिल्ली, 23 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार उसके बैंक खाते सील कर तथा कंपनियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का डर दिखाकर ब्लैकमेल की राजनीति कर रही है, लेकिन कांग्रेस इन सबसे डरने वाली नहीं है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस को दबाने के लिए भाजपा जो भी चाल चले और जैसी भी राजनीति करे, उससे हम डरने वाले नहीं है और भाजपा सरकार की हर कोशिश को करारा जवाब देते रहेंगे।