बारबेडोस 20 जून (कड़वा सत्य) भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम के पास विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता है और टीम वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले कुछ मैचों का हर तरह से आंकलन कर रही है।
टी-20 विश्वकप में भारत के सुपर आठ के पहले मैच से पहले प्रेस कड़वा सत्य में द्रविड़ ने कहा, “हमारे पास जिस तरह का अनुभव है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता रखते है। हालांकि इसके अलावा हम यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों का आंकलन भी करने का प्रयास कर रहे हैं कि यहां कितने स्कोर बने हैं। तेज गेंदबाजों को कितनी स्विंग मिल रही है। स्पिनर्स को कितना टर्न प्राप्त हो रहा है।”