नयी दिल्ली 20 मई (कड़वा सत्य) यूरोपीय दौरे पर पहुंची भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने सोमवार को कहा कि यहां हमें कौशल का परीक्षण करने का मौका मिलेगा। वहीं उपकप्तान ज्योति ने कहा हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
मंगलवार को ब्रेडेज हॉकी वेरेनिगिंग पुशोन क्लब के साथ भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 22 मई को ब्रेडा में बेल्जियम के खिलाफ मैच खेलेगी। 24 मई को बेल्जियम से खेलने के लिए एंटवर्प जाएगी और 26 मई को जर्मनी से भिड़ने के लिए ब्रेडा लौटेगी। वे 27 मई को जर्मनी के खिलाफ दूसरे मैच के लिए डसेलडोर्फ जाएंगे और 29 मई को ब्रेडा में ओरांजे रूड के खिलाफ मैच के साथ अपने दौरे का समापन करेंगे।