नयी दिल्ली, 15 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए सभी जरूरी उपाय करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए हरित और हाइड्रोजन को मिशन के रूप में लिया जा रहा है।
श्री मोदी ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के लिए भारत के प्रयासों को अहम माना जा रहा है, इसलिए हम हरित और हाइड्रोजन को मिशन के रूप में ले रहे हैं। यह जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां हैं और इन चुनौतियों से निपटने में हरित विकास और हरित रोजगार का मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।