हैदराबाद, 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) हरियाणा स्टीलर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 21वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 41-34 के अंतर से हरा दिया। यह तीन मैचों में हरियाणा की दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को चार मैचों में दूसरी हार मिली।
मोहम्मदरेजा शादलू (10) और शिवम पटारे (8) के साथ-साथ रेडिंग में जयदीप (हाई-5) हरियाणा की जीत के हीरे रहे। दिल्ली की टीम आशू मलिक (13) के चमकदार खेल के बावजूद हार नहीं बचा सकी। इसका कारण यह रहा कि उसके स्टार रेडर नवीन सिर्फ तीन अंक जुटा सके। ने अच्छा खेलते हुए 8 अंक बनाए।