चंडीगढ़, 01 जनवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि सबका साथ, सबका विकास के नाम पर बिना किसी भेदभाव के काम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर काम कर रही है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा की नजर चुनावी लाभ और खुद का खजाना भरने पर ज्यादा होती है, उसे जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजस्थान में चुनाव प्रचार के समय जनता को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वायदा करके आये थे, पर अपने प्रदेश हरियाणा में दो गुना से अधिक रेट पर बेच रहे है, यह जनता के साथ भेदभाव-विश्वासघात नहीं तो क्या हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार बताये, हरियाणा में कब से 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा और पहले वसूली अधिक धनराशि कब जनता को लौटायी जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के नाम पर मोटा मुनाफा कमा रही है। कच्चे तेल के दाम जब गिरते है, तो केंद्र सरकार दाम कम क्यों नहीं करता।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश में जो भी घोषणा करती है, वह मात्र जुमला ही साबित होती है, क्योंकि मुख्यमंत्री को खुद ही नहीं पता कि कौन से जिला में कौन सी घोषणा करके आये थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रशासन का दावा करने वाली इस गठबंधन सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ही जनता के साथ धोखा कर रहे हैं, जब राजस्थान में चुनाव प्रचार करने गये तो कहा था कि पार्टी की जीत के बाद वहां पर 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जायेगा। एक जनवरी से राजस्थान में इसे लागू भी कर दिया गया, पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतायेंगे कि वह हरियाणा की जनता को दोगुना से ज्यादा रेट पर सिलेंडर देकर जनता का क्यों आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
ठाकुर.श्रवण