नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर यमुना नदी के पानी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा है कि हरियाणा से आने वाले पानी में तो जहर नहीं है, लेकिन आप (आतिशी मार्लेना) लोगों के दिमाग में जहर जरूर भरा हुआ।
गौरतलब है कि श्रीमती आतिशी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर श्री सैनी को टैग करते हुए लिखा, “नायब सैनी जी: मुझे पता चला है कि आप यमुना नदी के पल्ला घाट जा रहे हैं। मेरा आग्रह है कि आप और मैं साथ चलते हैं, मीडिया के साथियों को भी लेकर चलते हैं। सबके सामने अमोनिया की मात्रा को नापेंगे। सबको पता चलना चाहिए कि हरियाणा दिल्ली वालों को जहरीला पानी भेज रही है।”