शिमला, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) हिमाचल प्रदेश के ग् ीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर खेल को स्पिरिट के साथ खेला जाना आवश्यक है।
श्री सिंह ने आज ठोडा खेलकूद महासंघ नेरवा एवं कुपवी आंचल द्वारा राजकीय महाविधालय नेरवा के खेल मैदान में आंचल स्तरीय ठोडा खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रतियोगिता में चौपाल ठोडा जोन की सात टीमों एवं नेरवा जोन की 16 टीमों ने हिस्सा लिया।