नयी दिल्ली, 09 अगस्त (कड़वा सत्य) उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि कानून का लाभ समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसका यही अंतिम मकसद है।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के द्वारका स्थित परिसर में आयोजित एक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधन करते हुए न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि कानून का अध्ययन विद्यार्थियों को नैतिकता के साथ-साथ उन्हें सही और गलत के ज्ञान से अवगत कराता है।