नैनीताल, 18 फरवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने दंगा प्रभावित क्षेत्र में सोमवार 19 फरवरी से लोगों को भारी राहत देते हुए दिन के समय में कर्फ्यू को उठा लिया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार वनभूलपुरा क्षेत्र में कल सोमवार से सिर्फ रात्रि के समय ही 10 बजे से सुबह 05 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस क्षेत्र में दिन में कर्फ्यू पूरी तरह से उठा लिया गया है।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने रविवार को वनभूलपुरा दंगा के एक और नामजद आरोपी एजाज कुरैशी के संपत्ति की कुर्की कर ली है। अभी तक पुलिस दंगा के 58 आरोपियों को गिरफतार कर चुकी है।
दंगा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोइद समेत 06 नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस अब्दुल मलिक और अब्दुल मोइद की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जा रही है।
रवीन्द्र.सैनी