लॉस एंजिल्स,12 जुलाई (कड़वा सत्य) अमेरिका के प्रशांत महासागर में स्थित हवाई प्रांत के समुद्री क्षेत्र में एक हेलिकॉपटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि दो अन्य लापता हैं।
हवाई द्वीपसमूह के काउई द्वीप के अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी।काउई पुलिस डिस्पैच को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:20 बजे (2320 जीएमटी) घटना की रिपोर्ट मिली, काउई काउंटी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अली काउई एयर टूर्स एंड चार्टर्स के साथ एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल था।