ढाका, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि दी।
सुश्री हसीना ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ सुबह 10 बजे धनमंडी-32 में बंगबंधु के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके बाद उन्होंने सावर राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि सुश्री हसीना और कैबिनेट में शामिल 37 मंत्रियों ने गुरुवार की शाम शपथग्रहण की। इससे एक दिन पहले सुश्री हसीना और उनकी पार्टी के निर्वाचित सांसदों ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली थी।
डेस्क,आशा