ढाका 11 जनवरी (कड़वा सत्य) बंगलादेश में हालिया संपन्न आम चुनावों में अवामी लीग की शानदार जीत के साथ शेख हसीना चौथी बार देश की सत्ता की बागडोर संभालेंगी।
बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अवामी लीग नेता शेख हसीना को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री के रूप में सुश्री हसीना का यह लगातार चौथा कार्यकाल है।
कैबिनेट डिवीजन की ओर से जारी गजट अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ने सुश्री हसीना को नयी सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले सुश्री हसीना और उनकी पार्टी के निर्वाचित सांसदों ने बुधवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।
गौरतलब है कि आम चुनावों में अवामी लीग नीत गठबंधन ने संसद की 298 सीटों में से 225 सीटें जीती है। इनमें अवामी लीग ने अकेले 222 सीटें हासिल की है।
डेस्क , संतोष