ढाका, 09 जनवरी (कड़वा सत्य) बंगलादेश में आम चुनावों में भारी जीत हासिल करने वाली प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) पार्टी 11 जनवरी को अपने नए मंत्रिमंडल का गठन करेगी।
कैबिनेट डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सुश्री हसीना गुरुवार को लगातार चौथी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी।
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन 11 जनवरी को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे एक समारोह में प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों को शपथ दिलाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह समारोह राजधानी ढाका में राष्ट्रपति भवन, बंगभवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बंगलादेश संसद सचिवालय के वरिष्ठ सचिव के एम अब्दुस सलाम ने दिन की शुरुआत में कहा कि बंगलादेश संसद के नवनिर्वाचित सदस्य बुधवार को पद की शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश की संसद अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी बुधवार को एक समारोह में सांसदों को पद की शपथ दिलाएंगी।
चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार दोपहर प्रकाशित गजट अधिसूचना के अनुसार, सुश्री हसीना के नेतृत्व वाली एएल पार्टी ने 298 में से 222 सीटें जीतीं। एएल के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 225 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की।
डेस्क
/डेस्क