तेहरान, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) ईरान ने यमन में हाउती के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन के ताजा हमलों की कड़ी निंदा की है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने अपने बयान में कहा कि हमलों के जरिए यमन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया गया है तथा यह अति दुस्साहस और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा के लिए चिंताजनक खतरा प्रदर्शित करता है। वहीं क्षेत्रीय देशों पर अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्य हमले क्षेत्र में अपने नाजायज उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सैन्यवाद का सहारा लेने के उनके गलत दृष्टिकोण को दर्शाता है।
गौरतलब है कि अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने शनिवार को यमन के विभिन्न शहरों में हाउती के खिलाफ संयुक्त हमले शुरू किए, जिसके बारे में अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा था कि ये हमले अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों पर हाउती समूह के हमलाें की प्रतिक्रिया है।
पिछले महीने से अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में इज़रायल से जुड़े जहाजों पर हाउती समूह के हमलों के जवाब में यमन में समूह के ठिकानों पर हमले शुरू किए हैं।
दूसरी तरफ हाउती ने कहा कि उनके हमलों का उद्देश्य गाजा पट्टी के खिलाफ चल रहे इजरायली हमलों को रोकना और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाना है।
संतोष डेस्क
/डेस्क