नयी दिल्ली, 12 जुलाई, (कड़वा सत्य) हायरैंक बिजनेस स्कूल (एचबीएस) नोएडा ने वर्ष 2024-2025 में – बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( बीसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) आदि प्रोग् के लिए प्रवेश शुरू होने की घोषणा की है।
संस्थान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एचबीएस आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और डेटा पर एक नया 60 घंटे का मॉड्यूल शुरू होने के साथ टेक्निकल और बिजनेस शिक्षा के अग्रणी संस्थानों में आ गया है। उनके पाठ्यक्रम टेक्नोलॉजी में हो रही आधुनिक प्रगति के अनुरूप हैं, जो विद्यार्थियों को उद्योग में सफल होने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करते हैं।