मुबंई 30 मार्च (कड़वा सत्य) टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में मुबंई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ दर्शकों की हूटिंग को बेतुका और दुर्भाग्यशाली करार देते हुये भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारतीय प्रशंसको को अपनी इस हरकत पर खुद ही लगाम लगाने की जरुरत है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रशसंको के सवाल के दौरान कहा “ प्रशंसको को यह समझना होगा कि जिसके खिलाफ वे हूटिंग कर रहे हैं, वे एक भारतीय है। वास्तव में हूटिंग करने वाले दर्शक सिनेमा संस्कृति से प्रभावित लगते है। ऐसा सिर्फ भारत में देखने काे मिल रहा है जब दर्शक अपने ही देश के दो खिलाड़ियों के लिये खेमे में बंट गये हैं। मै तो यह ही कहूंगा कि यह बेहद अफसोसजनक है और अपनी इस गलती को सुधारने की जिम्मेदारी भी हूटिंग कर रहे दर्शकों की ही है।”