नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सीमेंट उद्योग को अगले पांच वर्षों में 10 लाख टन फ्लाई ऐश की हरित और कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ओडिशा स्थित अपने आदित्य एल्युमीनियम संयंत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का इस्तेमाल शुरू किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि इसके साथ ही कंपनी ने फ्लाई ऐश लोडिंग पॉइंट पर दो ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया है। यह कदम हरित परिवहन और स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ ही 3,500 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने और माल ढुलाई लागत में 1.5 करोड़ रुपये की बचत करने का लक्ष्य रखता है।