चेन्नई, 17 जुलाई (कड़वा सत्य) हिंदुजा समूह की वाहन केंद्रित वैश्विक इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास सेवा कंपनी हिंदुजा टेक लिमिटेड ( एचटी) ने बुधवार को यूरोप की प्रौद्योगिकी कंपनी टेकोसिम ग्रुप के अधिग्रहण की घोषणा की।
अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी एचटी ने कहा कि अधिग्रहीत की जारही कंपनी के साथ उसका पक्का सौदा हो गया है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इससे उसे यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपना कारोबार फैलाने के अवसर बढ़ेंगे। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।