नयी दिल्ली 01 जून (कड़वा सत्य) डीएसए सीनियर डिवीजन लीग के निर्णायक मुकाबलों में हिंदुस्तान फुटबाल क्लब ने शास्त्री एफसी को दो गोलों से परास्त कर खिताब अपने नाम किया। वहीं उपविजेता के लिए हुए मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड ने यूनाइटेड भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक कर दूसरा स्थान अर्जित किया।
सुपर सिक्स में हिंदुस्तान, नेशनल यूनाइटेड और यूनाइटेड भारत क्रमश 12, 10, और 8 अंकों के साथ पहले तीन स्थानों पर रहे और तीनों टीमें प्रीमियर लीग में भाग लेने की पात्रता पा चुकी हैं। उत्तराखंड और दिल्ली टाइगर अंतिम दो स्थानों पर रही । नतीजन उन्हें ए डिवीजन में रेलिगेशन झेलना पड़ेगा।