मुंबई, 18 अप्रैल (कड़वा सत्य) खनन और खनिज प्रसंस्करण क्षेत्र के विशाल औद्योगिक घराने वेदांता समूह की जस्ता-सीसा-चांदी का उत्पादन करने वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को चांदी का उत्पादन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी और इसकी सिंदेसर खुर्द खदान को चांदी की सबसे बड़ी खान घोषित किया गया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
वेदांता ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “चांदी बाजार का अध्ययन करने वाले अमेरिका के ‘द सिल्वर इंस्टीट्यूट’, द्वारा आयोजित वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2024 में हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक घोषित की गयी है।”