तेल अवीव, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य/ स्पूतनिक) हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने शनिवार सुबह ड्रोन से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर हमला किया। हमले के समय श्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी वहां नहीं थे, हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि यह हमला लेबनान की ओर से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री के निजी आवास को लक्ष्य करके किया गया। ड्रोन हमले के समय श्री नेतन्याहू वहां नहीं थे और इससे कोई हताहत नहीं हुआ है।