बेरूत, 25 अगस्त (कड़वा सत्य) लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह ने जुलाई में इजरायल की ओर से बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर किये गये हमले के लिए जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं।
इजरायली हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुक्र की मौत हो गई थी। आंदोलन की प्रेस सेवा ने एक बयान में कहा,“आज यानी रविवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए घृणित आक्रमण (जिसके कारण कमांडर फुआद शुक्र और हमारे कई सम्मानित नागरिकों की मौत हो गई थी) के प्रारंभिक प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में इस्लामी प्रतिरोध सेनानियों ने इजरायल में यूएवी का उपयोग करके एक बड़ा हवाई हमला किया।” बयान के अनुसार हमले का लक्ष्य एक विशिष्ट सैन्य सुविधा है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
संतोष.
कड़वा सत्य