लखनऊ 18 अक्टूबर (कड़वा सत्य) हिमांशु राणा (114) और कप्तान अंकित कुमार (77) के तीसरे विकेट के लिये 178 रनों की भागीदारी की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ छह विकेट पर 242 रन बना लिये।
स्पोर्टस गैलेक्सी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार हो रहे रणजी मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुबह के सत्र में लक्ष्य दलाल (9) और मयंक शांडिल्य (5) के रुप में दो विकेट मात्र 25 रन पर खोकर हरियाणा मुसीबत के भंवर में फंसता नजर आ रहा था मगर नये बल्लेबाज हिमांशु ने कप्तान अंकित के साथ संभल कर खेलते हुये स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा।